दुमका: भारतीय जनता पार्टी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भाजपाइयों ने जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा व पीडीपी के गंठबंधन पर हर्ष व्यक्त किया.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक प्रधान, एक निशान, एक विधान का था. पहली बार जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा समर्थित सरकार के गठन के साथ उनका सपना पूरा हुआ.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे को याद करते हुए कहा कि जहां बलिदान हुए मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है. संगोष्ठी में केदार मंडल, निरोज बैरा, पवन केशरी, विश्वनाथ नंदी, अमित रक्षित, दीपक साह, राजेंद्र प्रसाद, जयंत साहा, कृष्ण मुरारी सिंह, रंजना उपाध्याय, विभा ओझा, प्रिया भारती, गायत्री जायसवाल, वीणा सिन्हा, अनिता देवी, पवन राणा, गुलजार आलम, बबीता कुमारी, उषा रानी दास, शुक्ला दास, इंदु सिन्हा, बबीता राउत, सुमित्रा दास, शकुंतला देवी, नीति देवी आदि मौजूद थे.