दुमका . सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय व स्नातकोत्तर केंद्र के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित समस्याआंे के निदान के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से गुहार लगायी. संघ के अतुल कुमार झा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. आज भी बहुत से कर्मचारियों को पांचवां व छठा वेतन का निर्धारण नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद इस विश्वविद्यालय के भी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई है.|
श्री झा ने कहा कि स्थापना काल से कार्यरत कर्मचारियों को विश्वविद्यालय सेवा का सामंजन करने के लिए सिंडिकेट व सीनेट से भी निर्णय लिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की है. श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार से वर्ष 2006 में विश्वविद्यालय को 89 पद स्वीकृत कर भेजा गया था.
लेकिन उसपर आज तक कोई पहल नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सबसे बड़ी समस्या सेवानिवृत कर्मचारियों की है. जिसे सेवानिवृत का लाभ न्यायाय में केस दायर करके मिलता है. 132 मामले विचाराधीन हैं, जिसकी सुनवाई लंबे समय अंतराल में हो रही है. ज्ञापन देनेवालों में संरक्षक अशोक कुमार जायसवाल, अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रवक्ता प्रगति कुमार विमल, परिमल कुंदन, मो शमीम अख्तर, कुमार जयंत, बीएन तिवारी आदि मौजूद थे.