प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन से रविवार की रात ट्रैक्टर से लादकर पंचायत भवन का जेनरेटर, दो सोलर प्लेट व कुछ पाइप चोरी कर ले जाने के मामले में कोई चोर नहीं, खुद मुखिया फंस गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बिना नंबर का है. ट्रैक्टर का इंजन नंबर 006505439 सी वन है. जिससे पंचायत भवन की सामग्री को लाद कर ले जाया जा रहा था. इसकी भनक सुग्गापहाड़ी गांव के लोगों को मिली. ग्रामीणों ने एकजुट होकर ट्रैक्टर को घेर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि यह सामग्री पंचायत के मुखिया दीपक टुडू अपने पिता के साथ मिलकर रात के अंधेरे में घर ले जा रहा था. बता दंे कि छह महीना पहले सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन के कंप्यूटर, दो सोलर प्लेट चोरी हो गयी थी. उस समय पंचायत के मुखिया दीपक टुडू ने स्थानीय थाना मसलिया में चोरी की मामला दर्ज कराया था. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के मुखिया श्री टुडू ने स्वयं सामान की चोरी कराकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इस संबंध में बीडीओ चंद्रजीत सिंह ने कहा कि मंगलवार मसलिया आने के बाद ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. ग्रामीणों के आवेदन पर थाना प्रभारी स्वयं भी प्राथमिकी दर्ज कर सकते थे. ग्रामीण नौशाद मियां,अफरूद्दीन अंसारी, इलेक्शन हांसदा, नीलमुनी हांसदा, सुमिता हेंब्रम आदि ने कहा कि थाना प्रभारी ने कहा कि बीडीओ लिखने के बाद ही मामला दर्ज किया जायेगा. ट्रेक्टर एवं पंचायत भवन का सामान सुग्गापहाड़ी गांव में ही रखा गया है.——– गांव जाकर पुलिस के साथ-साथ अंचलाधिकारी ने भी घटना की जानकारी ली है. वहां चौकीदार को तैनात किया गया है. कल बीडीओ के पहुंचने पर अग्रेत्तर कार्रवाई पुलिस करेगी.रामचरित्र पाल, थाना प्रभारी, मसलिया
BREAKING NEWS
मुखिया को पंचायत भवन का सामान ले जाते ग्रामीणों ने धरा
प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड के सुग्गापहाड़ी पंचायत भवन से रविवार की रात ट्रैक्टर से लादकर पंचायत भवन का जेनरेटर, दो सोलर प्लेट व कुछ पाइप चोरी कर ले जाने के मामले में कोई चोर नहीं, खुद मुखिया फंस गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बिना नंबर का है. ट्रैक्टर का इंजन नंबर 006505439 सी वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement