27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग-अलग स्थानों में ट्रक पलटा, चालक -खलासी बचे

जामा/शिकारीपाड़ा : दुमका जिले में दो अलग-अलग स्थानों में बेकाबु दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुमका-देवघर मार्ग पर महारो से आगे मयुराक्षी नदी के पास पुल पर चढ़ने से पहले तीखे मोड़ पर ट्रक लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. ट्रक खाली था और देवघर से शिकारीपाड़ा की ओर स्टोन चिप्स लोड करने […]

जामा/शिकारीपाड़ा : दुमका जिले में दो अलग-अलग स्थानों में बेकाबु दो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुमका-देवघर मार्ग पर महारो से आगे मयुराक्षी नदी के पास पुल पर चढ़ने से पहले तीखे मोड़ पर ट्रक लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. ट्रक खाली था और देवघर से शिकारीपाड़ा की ओर स्टोन चिप्स लोड करने जा रहा था.

चालक द्वारा नियंत्रण खो देने और तेज गति में रहने की वजह से हुए इस हादसे में ट्रक के चालक व खलासी बाल बाल बच गये. बाद में क्रेन मंगवाकर इस ट्रक को उठवाने का प्रयास किया गया. इधर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक अन्य ट्रक पलट गया. जानकारी के मुताबिक धान से लदा यह ट्रक डब्ल्यूबी 53 ए/009 पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित होकर सिखाडीह गांव के पास पलट गया. दुर्घटना में चालक और खलासी को मामूली चोटें आयी है, जबकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें