प्रतिनिधि, दुमकावार्ड नं 2 रसिकपुर सोनवाडंगाल कॉलेज रोड में नालियों का निर्माण न होने से एवं मरम्मत के अभाव के कारण पूरे सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है, जिसके कारण मुहल्लेवासी परेशान एवं क्षुब्ध है. लोग मजबूरीवश गंदे पानी पर चलने को मजबूर हैं. यह रोड़ कॉलेज जाने के लिए मुख्य सड़क है, जिससे होकर लोगों को गुजरना पड़ता है तथा आसपास दर्जनों हॉस्टल एवं कोचिंग संस्थान है. इस वार्ड की कुल जनसंख्या 5000 से ऊपर है. यह आबादी किसी न किसी रूप से प्रभावित है. सड़कों पर भारी वाहन के गुजरने के कारण बडे़-बड़े गड्ठे हो गये हैं. जिसमें घर से निकला गंदा पानी जमा रहता है. यह हालत कई सालों से जस की तस है.—————-पार्षद बोलेफंड की है कमीवार्ड नं 2 के पार्षद मनोज दे का कहना है कम फंड के कारण एवं वार्ड का क्षेत्रफल बढ़ाये जाने के कारण नालियों का निर्माण नहीं हो सका है. रोड का टेंडर अभी नहीं हो सका है, जिससे नालियों का निर्माण भी नहीं हो पाया है. हमने नाली से संबंधित टेंडर को निकालने के लिए नगर पर्षद की बैठक में प्रस्ताव रखा है.—————जनता बोली समस्या के निदान के प्रति नगर पर्षद गंभीर नहींवार्ड के निवासी प्रशांत गोराई का कहना है गंदे पानी के कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. आने-जाने वालों को बच कर चलना पड़ता है. कई बार तेज वाहनें के कारण छींटा भी पड़ जाता है. खासतौर पर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को संभल कर चलना पड़ता है. कई बार इसमें बाइक सवार गिर चुके हैं.———————संबंधित तस्वीरेंवार्ड -2// समस्या 1/2पार्षद की तस्वीरवार्ड के निवासियों की तस्वीर——————–
BREAKING NEWS
प्रभात वार्ड रिव्यू// वार्ड नं-2// सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी
प्रतिनिधि, दुमकावार्ड नं 2 रसिकपुर सोनवाडंगाल कॉलेज रोड में नालियों का निर्माण न होने से एवं मरम्मत के अभाव के कारण पूरे सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है, जिसके कारण मुहल्लेवासी परेशान एवं क्षुब्ध है. लोग मजबूरीवश गंदे पानी पर चलने को मजबूर हैं. यह रोड़ कॉलेज जाने के लिए मुख्य सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement