24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी बन पीडीएस डीलर से ऐंठते थे रुपये

रामगढ़ : खुद को आपूर्ति विभाग का निगरानी अधिकारी बताकर रामगढ़ प्रखंड के सदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के जनवितरकों से रुपये की उगाही करने वाले चार में से दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो फरार हो गये. घटना रामगढ़ प्रखंड के बौडिया पंचायत के सिंदुरिया गांव की […]

रामगढ़ : खुद को आपूर्ति विभाग का निगरानी अधिकारी बताकर रामगढ़ प्रखंड के सदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के जनवितरकों से रुपये की उगाही करने वाले चार में से दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो फरार हो गये. घटना रामगढ़ प्रखंड के बौडिया पंचायत के सिंदुरिया गांव की है. गिरफ्तार युवकों में से एक का नाम बबलू शर्मा, पिता गजानंद शर्मा तथा दूसरे का अशोक साह पिता वैद्यनाथ साह है. इनके पास से लाल रंग की मारुति 800 कार (डबल्यूएनसी 7245) भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवक खुद को डंगालपाड़ा का निवासी बता रहा है.
वहीं रोजी इमाम तथा अली खान फरार होने में कामयाब रहे. गिरफ्तार युवक के पास से उक्त कार के अलावा दो मोबाइल फोन तथा दुमका सांसद के प्रतिनिधि के लेटर पैड में लिखा एक पत्र बरामद किया है.
जविप्र दुकान की पहुंचे थे जांच करने पहचान पत्र मांगने पर नहीं दिखाया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 11 बजे आपूर्ति विभाग के निगरानी अफसर बता कर ये चारों फर्जी अधिकारी रोजी इमाम, अशोक साह, बबलू शर्मा व अली खान सिंदुरिया गांव में जन वितरण दुकानदार अंजनी साह एवं महादेव साह की दुकान पहुंचे थे और उनसे पहले वितरण कागजात मांगा तथा स्टॉक चावल, मिट्टी का तेल आदि की जांच शुरू कर दी. महादेव भगत का बेटा ब्रजेश साह ने जब इन पदाधिकारियों से उनके पहचान पत्र मांगे, तो वे नहीं दिखाये.
इधर अंजनी साह को धमकी देकर इन लोगों ने एक हजार रुपये भी ठग लिये. शक होने पर ग्रामीणों ने इन चारों को घेर लिया तथा जम कर पिटाई कर दी, जिसमें दो फरार हो गये. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में ग्रामीण ब्रजेश भगत, कुलदीप साह, रोहित कुमार, सुरेंद्र साह, कमल मंडल सहित दर्जनों लोगों ने थाने में लिखित शिकायत की है. मामले में एसडीओ सुधीर कुमार ने कार्रवाई की बात कही है. रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है. गाड़ी को जब्त कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें