संवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे के क्रम में रविवार 25 जनवरी को दुमका पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के रुप में उनका दुमका आगमन पहली बार हो रहा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक वे अपराह्न 12.35 बजे हेलीकाप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शहर में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. 1.20 बजे दुमका क्लब में ग्राम प्रधानों के कार्यक्र म में वे शरीक होंगे, जबकि 3.05 बजे श्री अग्रसेन भवन में चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में वे शिरकत करेंगे. मत्स्य पदाधिकारियों व शिक्षकों को देंगे नियुक्ति-पत्रचैम्बर ऑफ कामर्स के कार्यक्रम से 4.00 बजे राजभवन वापस लौटकर स्वतंत्रता सेनानियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे, फिर वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारियों व शिक्षकों का नियुक्ति वितरण करेंगे. राजभवन में वे शहर के गणमान्य लोगों से भी मिलेंगे. शाम के 6.30 बजे वे इंडोर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फहरायेंगे झंडामुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में 8.51 बजे झंडोत्तोलन के लिए पहुंचेंगे तथा सलामी लेने व परेड का निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. यहां परेड के बाद उनका अभिभाषण होगा तथा झाकियां भी प्रदर्शित की जायेगी. पारितोषिक वितरण भी करेंगे. सीएम 10.15 बजे तक पुलिस लाइन मैदान में रहेंगे और वहां से वे राजभवन लौटेंगे. 12.30 बजे वे रांची के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जायेंगे.—————————मुख्यमंत्री रघुवर दास // फाइल फोटो
BREAKING NEWS
सीएम बनने के बाद पहली बार आज दुमका पहुंचेंगे रघुवर
संवाददाता, दुमकामुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे के क्रम में रविवार 25 जनवरी को दुमका पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के रुप में उनका दुमका आगमन पहली बार हो रहा है. तय कार्यक्रम के मुताबिक वे अपराह्न 12.35 बजे हेलीकाप्टर से दुमका एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शहर में अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. 1.20 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement