संवाददाता, दुमकादुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया के पास गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के शीतपहाड़ी के रहनेवाले शिबू दे एवं दामू दे के रूप में की गयी है. ये दुमका में हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई किया करते थे. घटना एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया के ठीक सामने हुइ्र है, जहां गिट्टी लदे ट्रक ने इन दोनों बाइक सवार लड़कों को पीछे से ठोकर मारक र कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक के पहियों के बीच ही बाइक फं सी रह गयी और ट्रक इसे लेकर काफी दूर तक निकल गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्ष्यमान अधिकारी सह सदर प्रखंड की प्रभारी बीडीओ आकांक्षा रंजन इस जाम मेें फंस गयीं. जाम की वजह से दुपहिया से लेकर बड़े व भारी वाहन जाम में घंटों फंसे रहे. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा, घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर तथा ओवरलोड ट्रक ों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर पहले तो मुफस्सिल थानेदार सरोज कुमार सिंह एवं नगर थानेदार देवव्रत पोद्दार घटनास्थल पर पहुंचे, बाद में उग्र ग्रामीणों को समझाने के लिए एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव व पीतांबर सिंह खेरवार को घटनास्थल पहुंचना पड़ा. मृतक के परिजनों को प्रशासन ने बीस-बीस हजार रुपये का मुआवजा देकर जाम हटवाया. ——————-फोटो22 दुमका 2/3/4/5
BREAKING NEWS
प्रमुख खबर// ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लड़कों की दर्दनाक मौत// काठीजोरिया के पास लगभग 3 घंटे तक रहा जाम/ जाम में फंसी रही प्रशिक्षु आईएएस आकांक्षा रंजन/ हॉस्टल में रहकर दुमका में पढ़ाई करते थे दोनो/
संवाददाता, दुमकादुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काठीजोरिया के पास गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के शीतपहाड़ी के रहनेवाले शिबू दे एवं दामू दे के रूप में की गयी है. ये दुमका में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement