संवाददाता, दुमका जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीआरजीएफ एवं 13वीं वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. उन्होंने खर्च किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपने तथा राशि के शत प्रतिशत खर्च किये जाने पर प्राथमिकता देने का निर्देश दिया ताकि दूसरे किस्त की राशि जिला को प्राप्त हो सके. श्री कुमार ने जिला अभियंता को बीआरजीएफ मद में प्राप्त होने वाली राशि तथा अवशेष राशि का प्राक्कलन तैयार कर 20 जनवरी को होने वाली बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति के लिए समर्पित करने का निर्देश दिया. जिला परिषद के उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रखंड व पंचायतों को 13वीं वित्त आयोग मद से उपलब्ध करायी गई राशि से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्णय लिया. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद, कार्यपालक पधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी, जिला अभियंता सपन कुमार दे, जिला परिषद एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. ………………………………15 दुमका-जिला परिषद्——————बैठक में मौजूद जिला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक कुमार, डीडीसी रामाशंकर प्रसाद व अन्य.
टॉप बाक्स// 13 वें वित्त व बीआरजीएफ योजनाओं की हुई समीक्षा// उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने दिशा शत-प्रतिशत राशि तय समय तक उपयोग में लाने का निर्देश, ताकि जिला को प्राप्त हो सके दूसरी किस्त
संवाददाता, दुमका जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीआरजीएफ एवं 13वीं वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. उन्होंने खर्च किये गये राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपने तथा राशि के शत प्रतिशत खर्च किये जाने पर प्राथमिकता देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement