27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता प्रेरकों को हुई मासिक बैठक

प्रतिनिधि, काठीकुंडसाक्षरता प्ररकों की मासिक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित साक्षरता कार्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड साक्षरता समिति के सचिव सुरेंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री हेंब्रम ने सभी लोक शिक्षा केंद्रों के प्ररकों को समय पर प्रतिदिन केंद्रों को खोलने, केंद्र में संचालित सभी तरह की गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन […]

प्रतिनिधि, काठीकुंडसाक्षरता प्ररकों की मासिक बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित साक्षरता कार्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड साक्षरता समिति के सचिव सुरेंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री हेंब्रम ने सभी लोक शिक्षा केंद्रों के प्ररकों को समय पर प्रतिदिन केंद्रों को खोलने, केंद्र में संचालित सभी तरह की गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये. केंद्र में अनुपस्थित पाये जाने पर या केंद्र के बंद मिलने पर उचित कार्रवाई के साथ ही जिला साक्षरता कार्यालय को सुचित करने की बात बीइइओ ने कही. बैठक में उपस्थित प्रेरकों ने लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग को प्रखंड सचिव के समक्ष रखा. इस बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि आवंटन मिलने पर शीघ्र मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा………………………………..सरस्वती पूजा को लेकर की बैठकप्रतिनिधि, काठीकुंडसार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति की बैठक सोशल वर्कस क्लब कार्यालय में पिंटू मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले वर्ष पूजा में खर्च का आकलन करते हुए इस बार सरस्वती पूजा पर होने वाले बजट की चर्चा की गयी. पूजा को आकर्षक बनाने के लिए बेहतर ढंग से पूजा करने का निर्णय लिया गया. प्रतिमा का निर्माण से लेकर लाइटिंंग, साउंड सिस्टम व डेकोरेशन का भव्य आयोजन किया जायेगा. बैठक में राकेश कुमार, प्रिंस कुमार, रंजीत भगत, मिथुन कुमार मंडल, संतोष पाल,विनोद मंडल, कुमार गौरव बिटटु, अनूप कुमार भगत, राहुल राज, योगेश राज, सुमित कुमार सोन, उमेश कुमार, बाबराम मंडल, सुनील कुमार मंडल, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें