सरैयाहाट : सरैयाहाट के बंदरी गांव में लक्ष्मीनारायण मंडल और अनिल मंडल के बीच चल रहे जमीन संबंधी विवाद में सोमवार को हुई लड़ाई के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस तत्परता दिखाती तो आज का मामला ही कुछ और होता, शायद लक्ष्मीनारायण मंडल के अठारह वर्षीय बेटे विक्की मंडल की जान नहीं जाती.
लोगों ने बताया कि विक्की मंडल के चाचा को भी आरोपियों ने कल मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था. पुलिस को सूचना रहने के बाद भी गंभीरता से नहीं लेना एक बड़ी लापरवाही लोग मान रहे हैं. यही वजह थी कि लोग पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ मंगलवार को दिख रहे थे. देर रात तक पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी ग्रामीणों को शांत कराने और मनाने में विफल रहे थे.