संवाददाता, दुमकावर्ष 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनधारियों के पेंशन पुनरीक्षण के बाद अब तक पारिवारिक पेंशन की राशि दुमका के कोषागार पदाधिकारी द्वारा पेंशनरों के पेंशन बुक में दर्ज नहीं कराये जाने के मामले में दुमका के भुक्तभेगी पेंशनरों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के साथ-साथ जिले के उपायुक्त को भी पत्र भेजा है और इस समस्या पर दया दर्शाने का अनुरोध किया है. पेंशनरों ने लिखा है कि वाजिब पारिवारिक पेंशन की गुहार लगाते-लगाते कई पेंशनर दिवंगत भी हो चुके हैं. राम प्रसाद रविदास, आनंदी शर्मा, शिवशंकर लायक, सुशांत कुमार सरकार, प्रेम कुमार वाजपेयी, रामचंद्र भगत, महादेव चंद्र कुंडू व विष्णु ओस्ता ने संयुक्त रूप से कहा है कि कई पेंशनर ऐसे हैं, जिनके पारिवारिक पेंशन की राशि का निर्धारण कम किया गया है. कई का तो पारिवारिक पेंशन ही पेंशन बुक में दर्ज नहीं किया गया है. ऐसा ही एक मामला सेवानिवृत्त कर्मचारी दिवंगत गुरु प्रसाद चौबे की पत्नी मालती देवी का भी था, जिसने अपने हक के लिए गुहार लगायी थी, लेकिन आज तक उनके मामले का निष्पादन नहीं किया गया और वे भी स्वर्गवासी हो गयीं.
BREAKING NEWS
2006 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनधारियों ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र// पारिवारिक पेंशन की राशि अब तक पेंशनबुक में दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत
संवाददाता, दुमकावर्ष 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनधारियों के पेंशन पुनरीक्षण के बाद अब तक पारिवारिक पेंशन की राशि दुमका के कोषागार पदाधिकारी द्वारा पेंशनरों के पेंशन बुक में दर्ज नहीं कराये जाने के मामले में दुमका के भुक्तभेगी पेंशनरों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के साथ-साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement