काठीकुंड: शिकारीपाड़ा से लगातार छठी बार विधायक बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस विधायक के शिवतल्ला स्थित आवास से निकला. जुलूस के साथ चलते हुए विधायक नलिन सोरेन हाथ हिलाते हुए जनता को धन्यवाद देने के साथ ही उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
काठीकुंड चौके होते हुए मुख्य बाजार का भ्रमण कर विधायक ने जनता को समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. मौके पर कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्धीन अंसारी, अब्दुल जब्बार, टिंकु लाहा, गौरीशंकर भगत, रोबिन लाहा, सुरेश भगत, रहमत अली, जोन सोरेन, पार्थो मंडल, सनाउल अंसारी, मनोहर अग्रवाल, इंतियाज अंसारी, राजू, संदीप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.