दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के रामखड़ी गांव के मनीषा मुमरू ने भाजपा के चार कार्यकर्ताओं के विरुद्घ मसलिया थाना में सोमवार को कांड संख्या 100/14 के अंतर्गत भादवि की धारा 452,323,307,354,379,504 एवं 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज करायी गयी है़
दर्ज प्राथमिकी में मनीषा के बयान के अनुसार 19 दिसंबर की रात भाजपा कार्यकर्ता विभीषण मरांडी, मोनेल सोरेन, मंत्री सोरेन एवं संतोष सोरेन ने घर में घुसकर भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए दवाब दिया, जिसपर पति ने विरोध किया़ जिससे उपरोक्त लोगों ने रॉड एवं लाठी से मारपीट कर सिर फोड़ दिया और गले से आठ भर चांदी के हार को भी छीन लिया़