दुमका. दुमका जिले में पिछले तीन चुनावों में नक्सली वारदात को देखते हुए दुमका जिले में पुलिस-प्रशासन इस बार पूरी योजनाबद्ध तरीके से चुनाव कराने में जुटा हुआ था. चुनाव को लेकर लगभग दो-ढाई महीने से बनायी गयी रणनीति तथा नक्सलियों के दस्ते पर हाल में लगाये गये अंकुश से शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता मिली है. शनिवार को चुनाव के बावज एक ओर जहां मॉनीटरिंग के लिए एक हैलीकाप्टर लगातार आसमान से जमीन के कोने-कोने में पैनी नजर बनाये रहा, वहीं वायुसेना का एक अन्य हैलीकाप्टर चुनाव कार्य संपन्न कराने के बाद मतदान कर्मियों को सुरक्षित वापस लाने में लगा रहा. जिले के पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि हैलीकाप्टर से खासकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों पर एक विशेष टीम लगातार नजर बनाये हुए थी. उन्होंने बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में से पांच बूथों के मतदानकर्मियों को एयर लिफ्टिंग कर दुमका लाया गया है. उन्होंने बताया कि 96 बूथों में से ऐसे क्षेत्र में लगाये गये कुछ अन्य मतदानकर्मियों को रविवार को लाया जायेगा. डीसी हर्ष मंगला ने भी बताया कि अधिकांश मतदानकर्मियों को सुरक्षित ले आया गया है. कुछ मतदानकर्मी सेक्टर में रुके हुए हैं, जिन्हें रविवार को दुमका लाया जायेगा.
BREAKING NEWS
आसमान से भी रखी जा रही थी मतदान पर पैनी निगाह
दुमका. दुमका जिले में पिछले तीन चुनावों में नक्सली वारदात को देखते हुए दुमका जिले में पुलिस-प्रशासन इस बार पूरी योजनाबद्ध तरीके से चुनाव कराने में जुटा हुआ था. चुनाव को लेकर लगभग दो-ढाई महीने से बनायी गयी रणनीति तथा नक्सलियों के दस्ते पर हाल में लगाये गये अंकुश से शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement