दुमका : 13 वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता उपराजधानी दुमका में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता के तहत यहां महिला वर्ग तथा अंडर-15 सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के शतरंज मुकाबले होंगे.
सात से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस शतरंज प्रतियोगिता के पश्चात राज्य की टीम की भी घोषणा की जायेगी, जो केरल के थ्रिसुर में 25 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता तथा कोलकाता में पांच से 13 अगस्त तक होने वाले अंडर-15 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी तथा झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी. इसकी जानकारी झारखंड राज्य शतरंज संघ के सचिव नीरज कुमार मिश्र ने दी.