21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं

रानीश्वर : पाटजोड़ पंचायत के नांदना गांव की महिलाओं ने शराबबंदी का अभियान छेड़ दिया है. अपने ही परिवार के सदस्यों को शराब की लत लग जाने से यह महिलाएं काफी परेशान हैं. लिहाजा उन्होंने गांव में शराब बनाने वाले व बेचने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का एलान कर दिया है. महिलाओं […]

रानीश्वर : पाटजोड़ पंचायत के नांदना गांव की महिलाओं ने शराबबंदी का अभियान छेड़ दिया है. अपने ही परिवार के सदस्यों को शराब की लत लग जाने से यह महिलाएं काफी परेशान हैं.

लिहाजा उन्होंने गांव में शराब बनाने वाले व बेचने वालों पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का एलान कर दिया है. महिलाओं ने शराब बंदी के लिए रविवार को जागरूकता रैली निकाली. रैली में बहु-बेटियों तथा बुजूर्ग महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसके पहले नांदना गांव की पप्पी राउत की अध्यक्षता में शराब बंदी के लिए एक बैठक की गयी. गांव के अधिकांश महिला-पुरुष इस बैठक का समर्थन कर रहे थे, जबकि ग्राम सभा अध्यक्ष नील कमल राउत तथा कुछ अन्य लोग इसका विरोध कर रहे थे.

बनायी महिला समिति

महिलाओं ने शराब बंदी आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए एक महिला समिति का गठन किया. 18 सदस्यीय इस समिति में पारूल मल्लिक को अध्यक्ष, वीणा राउत को सचिव तथा करूणा मल्लिक को कोषाध्यक्ष बनाया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रही पप्पी राउत ने बताया कि अधिकांश परिवार के सदस्य नियमित शराब का सेवन कर महिलाओं को मारते-पीटते हैं. इससे परिवार में अशांति बनी रहती है.

गांव में चलती है भट्टी

गांव में पांच-छह शराब की भट्टी चलने के अलावा किराना दुकान व गुमटी में शराब बेचने से स्कूली बच्चों को भी इसकी लत लगने लगी है. बच्चे घर से पैसा या समान चुराकर उसे बेच कर शराब पीते हैं. रैली में शामिल महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब बनाने व बेचने वालों से शराब बंदी के लिए अनुरोध किया जा रहा है.

यदि शराब बंदी नहीं होगी, तो इसकी सूचना पुलिस अधिकारी को दे दी जायेगी और आंदोलन तेज किया जायेगा. महिलाओं के आंदोलन का गांव के वार्ड सदस्य सेंटू महाराणा, मुखिया रजनी मुमरू, सहिया पूर्णिमा मंडल का भी समर्थन मिल रहा है. आंदोलन का नेतृत्व कर रही पप्पी राउत माता समिति की संयोजिका भी है.

गांव के शराब के धंधे से जुड़े कुछ लोग पप्पी राउत को संयोजिका के पद से हटाने की धमकी दे रहे हैं. रैली में शंकुतला मल्लिक, इसानी राउत, वीणा राउत, जयंती, रूपाली मल्लिक, शोभा पहाड़िया आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें