28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे घंटे भर बच्चे करते रहे मास्टर साहब का इंतजार

प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कई स्कू लों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते. कभी मोटरसाइकिल पंक्चर होने तो कभी विभागीय कामकाज का बहाना बता कर वे ग्रामीणों को भी ‘पटाने’ में कामयाब हो जाते हैं. मंगलवार को इस प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमलदुमा में भी यही नजारा दिखा. दर्जन भर से अधिक बच्चे समय […]

प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के कई स्कू लों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते. कभी मोटरसाइकिल पंक्चर होने तो कभी विभागीय कामकाज का बहाना बता कर वे ग्रामीणों को भी ‘पटाने’ में कामयाब हो जाते हैं. मंगलवार को इस प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमलदुमा में भी यही नजारा दिखा. दर्जन भर से अधिक बच्चे समय पर स्कूल पहुंचे, पर स्कूल में ताला लटका हुआ था. बच्चे घंटे भर तक स्कूल के बरामदे पर खड़े रहे. विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने वाली संयोजिका भी नहीं पहुंची थी. तकरीबन घंटे भर के इंतजार के बाद मास्टर साहब पहुंचे. ताला खोला, तब बच्चों ने मास्टर साहब के लिए कुर्सी निकाली. थोड़ी देर के बाद संयोजिका पहुंची. बच्चों ने बताया कि अक्सर उन्हें इंतजार करना पड़ता है. 10.30 बजे के बाद ही मास्टर साहब पहुंचते हैं. समय से स्कूल पहुंच कर मास्टर साहब का इंतजार करने वाले बच्चों में पंकज राय, मोहित राय, टकेश्वर राय, शुभम राय, कालदेव राय, सोनू राय, टिंकु राय, हीरा दास, सुरेश दास व मोहन दास शामिल थे.—————–खराब है दोनों चापानल, पेयजल की परेशानीबच्चों ने बताया कि स्कूल परिसर के पास दोनों चापानल खराब है. चापानल से पानी नहीं निकलता है. उन्हें पानी पीने या तो घर जाना पड़ता है या आसपास के घर से मांग कर वे पानी लाते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक चापानल तो बनने के बाद से आजतक उपयोग में ही नहीं आया. —————-रामगढ़-स्कूल 1/2रामगढ़-स्कूल चापानल- 1/2——————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें