– झामुमो में शामिल हो सकते हैं प्रो स्टीफनसंवाददाता, दुमकादुमका विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे प्रो स्टीफन मरांडी अपने पुराने घर में वापस लौट सकते हैं. प्रभात खबर से बातचीत में प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए वे झारखंड मुक्ति मोरचा का साथ दे सकते हैं. उन्होंने पार्टी में लौटने के सवाल पर कहा कि झामुमो ने इसके लिए कई बार संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. प्रो मरांडी ने कहा : वे महागंठबंधन के पक्ष में थे, ताकि झारखंड में सांप्रदायिक ताकतों को रोका जा सके, लेकिन वर्तमान स्थिति में ऐसा होता नहीं दिख रहा है. भाजपा को रोकने के लिए झामुमो को मदद करेंगे. बता दें कि प्रो स्टीफन मरांडी दुमका से पांच बार झामुमो से विधायक रह चुके हैं, जबकि 2005 के चुनाव में बतौर निर्दलीय उन्होंने हेमंत सोरेन को पराजित किया था. 2009 के चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर तीसरे पायदान पर रहे थे. इधर मामले में मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रो स्टीफन मरांडी के लौटने केे कयास हैं. ————————————प्रो स्टीफन मरांडी
BREAKING NEWS
स्टीफन ने किया स्वीकार, भाजपा को रोकने के लिए करेंगे झामुमो को मदद
– झामुमो में शामिल हो सकते हैं प्रो स्टीफनसंवाददाता, दुमकादुमका विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे प्रो स्टीफन मरांडी अपने पुराने घर में वापस लौट सकते हैं. प्रभात खबर से बातचीत में प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए वे झारखंड मुक्ति मोरचा का साथ दे सकते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement