राजस्व परिषद सदस्य सह अपर मुख्य सचिव ने कहा
दुमका : राजस्व परिषद सदस्य सह अपर मुख्य सचिव एके पांडेय ने संताल परगना के आला अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक की तथा राजस्व वसूली की समीक्षा की.
प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में हुई इस बैठक में विभिन्न जिले के डीसी, डीडीसी तथा राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को श्री पांडेय ने सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा राज्य स्तर से तय राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने का निर्देश दिया.
श्री पांडेय ने कहा कि राजस्व वसूली नियमित हो. समयबद्ध लक्ष्य को ध्यान में रखकर राजस्व संग्रहण किया जाये. वित्तीय वर्ष के अंत में कोशिश तेज करने की बजाय मासिक लक्ष्य के अनुरूप कार्य हो.