थाने ने नहीं सुनी तो एसपी से लगायी गुहार
तीन महीने बाद दर्ज हुआ मामला
पंचायत में भी नहीं हुई थी सुनवाई
दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र के छोटा फुल झिझरी की लुखीरानी ने 18 मार्च 14 को एसपी को आवेदन देकर मामला दर्ज करने की गुहार लगायी थी. 17 मार्च को लुखी रानी ने अपने पड़ोसी के पास मोबाइल चार्ज करने गयी थी. वहीं उसी गांव का मिथुन सोरेन आकर उसे डायन कहकर मारपीट व गाली-गलौज कर डायन कहा.
इस मामले को लेकर पीड़िता ने गांव में पंचायती बुलवाया था. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंची तो थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया. पीड़िता इस मामले को लेकर एसपी के पास पहुंची. एसपी के आदेश पर घटना के तीन माह बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.