दुमका : रानीश्वर प्रखंड की बिलकांदी पंचायत के बांसबोना में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संताल परगना में उद्योग नहीं हैं. उद्योग के नाम पर केवल यहां क्रशर मशीनें ही चल रहीं हैं.
इससे कई लोगों को रोजगार मिला है. इसमें भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व फोरेस्ट डिर्पामेंट के कई नियम-कानून हैं, जो काफी कड़ें हैं. वैधानिक रूप से कई लोग इसे नहीं कर पाते. लंबा वक्त लग जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार क्रशर से संबंधित उद्योगों को लेकर नियम-प्रक्रिया का सरलीकरण करेगी.
मुख्यमंत्री ने जन चौपाल के दौरान माल पहाड़िया के कार्मिक विभाग द्वारा तैयार की गयी जाति सूची में अब तक शामिल नहीं किये जाने का मामला सतन माल ने उठाया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कल ही इसमें कार्मिक विभाग द्वारा संशोधन कर दिया जायेगा. इसकी तुरंत अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
बिचौलियों को भगाना होगा : मुख्यमंत्री ने कहा कि गुमराह करनेवालों से सावधान रहें. उन्होंने अपील की कि जागरूक बनें और लोगों को जागरूक करें. सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है. झामुमो ने आज तक बिचौलिया व दलाल पैदा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना को बचाना है तो बिचैलियों को भगाना होगा. भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने में सहयोग दें.