17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में पकड़ाये छह जुआरियों में शिक्षक व प्रखंड कर्मी भी

गुरुवार को नगर थाना की पुलिस सभी को भेजा जेल दुमका कोर्ट : नगर थाना पुलिस ने जुआरियों पर नकेल कसते बुधवार रात जिन छह लोगों पर कार्रवाई की है, उसमें जुआ अड्डा का संचालन करनेवाला शख्स भी शामिल है. पुलिस ने नकद पांच हजार पाच सौ व चार बाइक भी जब्त किया है. पुलिस […]

गुरुवार को नगर थाना की पुलिस सभी को भेजा जेल

दुमका कोर्ट : नगर थाना पुलिस ने जुआरियों पर नकेल कसते बुधवार रात जिन छह लोगों पर कार्रवाई की है, उसमें जुआ अड्डा का संचालन करनेवाला शख्स भी शामिल है. पुलिस ने नकद पांच हजार पाच सौ व चार बाइक भी जब्त किया है. पुलिस ने कुणाल दास (गांधीनगर), अजय मंडल (हंसडीहा), अफरोज आलम (डंगालपाड़ा), सुधीर कुमार सिंह (कुम्हारपाड़ा), गुणाधर पाल (भुरकुंडा)व राकेश कुमार (गिलानपाड़ा) को गुरुवार के जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस लाइन के पीछे अजय दास का भांजा कुणाल दास मामा के घर में जुआ चल रहा था. नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की.
कार्रवाई एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के निर्देश पर हुई. टीम में एएसआइ कुमुद कुमार यादव, रामसेवक प्रसाद सहित अन्य जवान शामिल थे. गिरफ्तार लोगों में राकेश कुमार पेशे से सरकारी शिक्षक है. वहीं गुणाधर पाल काठीकुंड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत है. थाना प्रभारी श्री पोद्दार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 290/34 व 11 गैंबलर एक्ट तहत के मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. हाल के दिनों में लॉटरी के बाद जुआ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. इससे पूर्व यहां लॉटरी का अवैध धंधा फल-फूल रहा था. जिसपर नकेल कसते एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि पांच पर मामला दर्ज किया गया था. सात लाख रुपये की लाटरी भी जब्त हुई थी.
आसनबनी में जुआ के अड्डे से चार बाइक जब्त : रानीश्वर. थाना प्रभारी फागु होरो के नेतृत्व में गुरुवार को आसनबनी के सिमलडंगाल के पास जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर चार बाइक जब्त किया गया है़ हालांकि जुआरी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये. पुलिस को सिमलडंगाल में जुआ के अड्डे की सूचना मिल रही थी़ क्षेत्र में कुछ दिनों से बाइक व बकरे की चोरी की वारदात हुई थी. रानीश्वर हटिया से एक पारा शिक्षक व आसनबनी में एक आदमी के घर के सामने से बाइक चोरी की हुई थी़ पुलिस की छापेमारी से जुआरियों में भय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें