काठीकुंड : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक के मधुबन शाखा में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़ कर चोरी करने का असफल प्रयास किया. सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक राघवेंद्र शाखा पहुंच कर जायजा लिया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि भवन की खिड़की पूर्व से कमजोर थी. जो दो दिन की लगातार बारिश से खुद गिर गयी. मरम्मत करा दी गयी हैं. इससे पहले भी मधुबन स्थित मध्य विद्यालय में कई बार ताला तोड़ कर चावल व कुर्सी की चोरी की वारदात हो चुकी हैं.
मधुबन चौक पर आये दिन जुआरियों का अड्डा रहता हैं.जहां दिन भर बैंक के पीछे जुआ का खेल चलता रहता हैं. मधुबन में संचालित बैंक की यह शाखा वर्षों पुराने पंचायत भवन में चल रही है. यह भवन काफी जर्जर स्थिति में हैं. इसकी खिड़की, भवन सभी जर्जर हो चुके हैं. इस प्रकार के भवन में बैंक को संचालित किया जाना ही समझ से परे हैं. हालांकि शाखा प्रबंधक ने औपचारिक तौर पर इसकी सूचना थाने को दे दी है.