36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आॅब्जर्वेशन होम वापस लौटे चार बाल बंदी

15 जून को हो गये थे फरार, दुष्कर्म के आरोप में बंद हैं छह किशोर दुमका : एक पखवारे पूर्व दुमका के हिजला स्थित बाल सुधार गृह से फरार हुए छह में से चार बाल बंदियों को चंद घंटे के अंतराल पर उनके परिजनों ने सौंप कर दिया है. 15 जून को देवघर के बाल […]

15 जून को हो गये थे फरार, दुष्कर्म के आरोप में बंद हैं छह किशोर

दुमका : एक पखवारे पूर्व दुमका के हिजला स्थित बाल सुधार गृह से फरार हुए छह में से चार बाल बंदियों को चंद घंटे के अंतराल पर उनके परिजनों ने सौंप कर दिया है. 15 जून को देवघर के बाल बंदियों के द्वारा की गयी पिटाई व बार-बार धमकाये जाने के बाद डर से भागे बाल सुधार गृह के छह बाल बंदियों को वापस भेजने के लिए परिवार वालों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. छह में से तीन को रविवार की देर शाम व चौथे को सोमवार की सुबह परिजनों ने खुद बाल सुधार गृह पहुंचा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिनों के अंतराल पर तीन बाल बंदियों के परिजन अपने इन बच्चों को लेकर खुद ही बाल सुधार गृह पहुंचे. सभी को गृहपति को उन्हें सौंप दिया. जबकि सोमवार सुबह एक और को उसके परिजन लेकर पहुंचे. चारों बाल बंदियों ने जो जानकारी दी है
उसके मुताबिक यहां से भागने के बाद वे सबसे पहले अपने घर ही गये थे. पर पुलिस के डर से परिजनों ने उन्हें घर में नहीं रहने दिया. ऐसे में वे सभी घर की बजाय रिश्ते-नातेदारों के यहां शरण लेकर रहें. पुलिस ने जब भी उनके घर पर खोजबीन की तो वह उन्हें ढूंढ नहीं सकी. परिजन भी घर न पहुंचने की बात कहते रहें. ऐसे में पुलिस की लगातार दबिश के कारण परिजन उन्हें फिर से भेजने को मजबूर हुए. चारों बाल बंदी दुमका में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड के आरोप में बाल सुधार गृह में रखे गये हैं. कांड में 16 आरोपितों की गिरफ्तारी सितंबर महीने में हुई थी. इनमें चार को नाबालिग पाते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. वहीं दो अन्य बाल बंदियों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. पर कयास लगाया जा रहा है कि दबिश के असर पर वे भी अपने बच्चे को बाल सुधार गृह पहुंचा देंगे.
देवघर के बाल बंदियों से रखा गया दूर
फरार होने के बाद वापस लौटे उन चारों बच्चों को सुरक्षा के लिहाज से मारपीट करनेवाले किशोरों से अलग रखा गया है. जिनके साथ देवघर के बाल बंदियों ने मारपीट की थी. धमकाया था. देवघर के 30 बाल बंदी दुमका के बाल सुधार गृह में बंद हैं. गृहपति दिनेश महतो द्वारा मेलजोल कराने के बाद फिर से सभी को एक साथ रहने की अनुमति प्रदान की जायेगी, ऐसी सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें