35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनभर वाहनों के फोड़े शीशे निकाली हवा, किया पथराव

दुमका: ट्रक ने एक को कुचला, उग्र हुई भीड़ इंदिरानगर का रहनेवाला था मृतक कारू पासवान दुमका : दुमका में पुसारो पुल के पास देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गयी. हादसे के बाद उग्र भीड़ ने वहां से गुजर रहे एक दर्जन ट्रकों को निशाना बनाया और […]

दुमका: ट्रक ने एक को कुचला, उग्र हुई भीड़

इंदिरानगर का रहनेवाला था मृतक कारू पासवान
दुमका : दुमका में पुसारो पुल के पास देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गयी. हादसे के बाद उग्र भीड़ ने वहां से गुजर रहे एक दर्जन ट्रकों को निशाना बनाया और उनके शीशे फोड़ डालें तथा पहिए की हवा निकाल दी. ट्रक के चालकों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंची, लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि उसे पीछे हटना पड़ा.
रह-रह कर हो रहा था पथराव : भीड़ रह रह कर पथराव कर रही थी. बाद में किसी तरह स्थिति को संभाला गया और हल्का बल प्रयोग करते हुए उग्र लोगों को घटनास्थल से खदेड़ने में कामयाबी मिली. घटना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीएसपी अशोक कुमार सिंह दुमका के बीडीओ दिलीप कुमार महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार चौधरी नगर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, एसआई रामचरित पाल आदि डटे रहे.
इंदिरानगर का रहने वाला था मृतक : हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका शव ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने की वजह से क्षत-विक्षत हो गया था.
दर्जनभर वाहनों के…
ऐसे में मृतक की शिनाख्त भी तुरंत नहीं हो सकी. बाद में उसकी शिनाख्त परिजनों ने कारू पासवान के रूप में की. वह इंदिरा नगर जरूवाडीह का रहने वाला था. भीड़ को खदेड़ने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है और घटनास्थल से थाना लेती गयी है. थाना में परिजनों की भीड़ रात में जुटी रही.
बेतहाशा स्पीड में गुजरते हैं ट्रक
दुमका में रिंग रोड से उतरने के बाद भी ट्रक के चालक गाड़ी की स्पीड कम नहीं करते. ऐसे में अक्सर पुसारो पुल के पास हादसे होते रहते हैं. हादसे की एक वजह ओवरब्रिज के पास ट्रकों की पार्किंग करना भी है, जिससे आगे लोग देख नही पाते और हादसे घटित होते रहते हैं.हाल ही में यहां कई बार हादसे हुए हैं. पहले भी हादसों में यहां भीड़ उग्र रही थी.
वाहनों का लगा रहा जाम, दहशत में रहे लोग
घटना के बाद जाम लगना तो इस क्षेत्र के लिए आम बात हो चुकी है, लेकिन भीड़ का हिंसक होना और पथराव करने की घटना ने दहशत पैदा कर दी. कई बसे और फोर व्हीलर भी जाम में फंसे रहे और साढ़े नौ बजे के करीब उन सभी वाहनों को निकालने का सिलसिला शुरू हो सका. इधर कुछ बसे हरिपुर के पास रुकी तो लोग पैदल ही दुधानी तक सहमे-सहमे अंधेरे में पहुंचे
बनेंगे सीरीज ऑफ स्पीड ब्रेकर
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा है की घटना स्थल के समीप सीरीज ऑफ स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएंगे ताकि ऐसे हादसे पर विराम लगे उन्होंने कहा कि रोड टास्क फोर्स की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई है ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने का प्रयास किया जाएगा और पथ निर्माण विभाग इस दिशा में आगे कार्य करेगा श्री कुमार ने कहा कि देर शाम हुई घटना के बाद भीड़ हिंसक हो गयी थी. इसमें असामाजिक तत्व नशे में थे और पथराव भी कर रहे थे. भीड़ को खदेड़ दिया गया है, बल प्रयोग नही किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें