27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका को ओवरअॉल चैंपियन का खिताब

दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट कार्यक्रम शुक्रवार को उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में संपन्न हो गया. तीन दिवसीय पुलिस मीट में दुमका जिला ओवरऑल चैंपियन रहा. डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने एसपी किशोर कौशल को ओवरऑल चैंपियन का ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में टोंगरा के थानेदार […]

दुमका : संताल परगना प्रक्षेत्र स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट कार्यक्रम शुक्रवार को उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में संपन्न हो गया. तीन दिवसीय पुलिस मीट में दुमका जिला ओवरऑल चैंपियन रहा. डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने एसपी किशोर कौशल को ओवरऑल चैंपियन का ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में टोंगरा के थानेदार राजीव रंजन प्रथम और मसलिया के थानेदार कुंदन कांत विमल दूसरे नंबर पर रहे. इस दौरान डीआइजी ने राज्यस्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट के लिए चयनित टीम की भी घोषणा की. कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले अब राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए तैयारी करें.

अगर प्रशिक्षण में किसी तरह की दिक्कत आती है तो संबंधित जिले के एसपी के समक्ष अपनी समस्या रखें. कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी प्रमंडल की तरह राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए ठोस प्रयास करें और अपनी बेहतर प्रस्तुति दें. उन्होंने कहा कि इस ड्यूटी मीट में जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें परेशान होने की बजाय और बेहतर करने की प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस ड्यूटी मीट से अनुसंधान बेहतर होगा कार्य दक्षता भी बढ़ेगी. एसपी किशोर कौशल ने कहा कि अनुसंधान सही ढंग से नहीं होने पर कोर्ट भी टिप्पणी कर चुका है. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने में ऐसी प्रयास से काफी मदद मिलेगी. डीआइजी ने सभी सफल पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें