शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट रेलखंड पर जगतपुर के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से एक 55 वर्षीय रेलवेकर्मी की मौत हो गयी और एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कर्मी को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान एइएन बोलपुर के ट्रॉली मैन दिलीप चेली के रूप में हुई है. वहीं, घायल का नाम भोला दास बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
बोलपुर ट्रॉली मैन के मुखिया केएल यादव ने बताया कि छह ट्रॉली मैन का एक दल जगतपुर रेलवे ट्रैक पर निरीक्षण व नापी की चलंत कार्य कर रहा था. इस दौरान दुमका की ओर से अचान एक मालगाड़ी आ गयी. ट्रैक से जल्दीबाजी में निकलने के क्रम में दिलीप चेली का पैर ट्रैक में फंस गया और उसके ऊपर से मालगाड़ी पार हो गयी. वहीं, भोला दास को ट्रैक से निकलने के क्रम में बाहर ट्रैक पर बिछायी गयी पत्थर पर चोट लगी. जिससे वह घायल हो गया.