दुमका : वनांचल ग्रामीण बैंक ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया. इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष वसंत कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर महाप्रबंधक प्रशासन आरएसके जायसवाल, गढ़वा के क्षेत्रीय प्रबंधक एचयू खान, पलामू के एसके सिंह, देवघर के जेएस पांडेय, दुमका के पीके सिन्हा एवं गोड्डा के एमके सिन्हा मौजूद थे.
अपने संबोधन में अध्यक्ष वसंत कुमार मिश्र ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा बैंक को निरंतर प्रगति की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि पूरे हुए वित्तीय वर्ष में बैंक का कुल व्यवसाय 2964.15 करोड़ का रहा और बैंक ने 15.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ भी अर्जित किया. श्री मिश्र ने कहा कि बैंक अपने कार्यक्षेत्र के 9 जिलों में 203 शाखाओं के सभी 965 अधिकारियों-कर्मचारियों को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया. विभिन्न श्रेणियों में अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार दिये गये.