ढाई घंटे सड़क जाम, फंसे रहे सैकड़ों वाहन
Advertisement
हादसे में संत जोसेफ स्कूल के कर्मी की मौत
ढाई घंटे सड़क जाम, फंसे रहे सैकड़ों वाहन मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज जामा : दुमका जिले के जामा थानांतर्गत दुमका-देवघर मुख्य पथ पर महारो ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुडमल्ला गांव निवासी अनिल […]
मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज
जामा : दुमका जिले के जामा थानांतर्गत दुमका-देवघर मुख्य पथ पर महारो ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुडमल्ला गांव निवासी अनिल हेंब्रम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मृत युवक शहर के बक्सीबांध स्थित संत जोसेफ हाइस्कूल दुमका में गेट कीपर का काम करता था. युवक मॉर्निंग स्कूल होने के कारण अहले सुबह बाइक से दुमका आ रहा था. रास्ते में मुफ्फसिल एवं जामा थाना सीमा क्षेत्र के एक ओवरब्रिज के समीप दुर्घटना हो गया. घटना करीब 6:30 की बतायी जा रही है. अत्यधिक खून बह जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना पहले डीएसपी अशोक कुमार सिंह को दी गयी, उनके निर्देश पर मुफस्सिल थाने के एएसआइ डीबी सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने की पहल करने पहुंचे जामा के अंचलािधकारी आलोक वरण केसरी एवं एएसआइ इलियास कुंडुला मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाया. लोगों ने पारिवारिक लाभ राशि तथा प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के लिखित आश्वासन पर जाम हटाया. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गर्मी की वजह से बच्चे-बूढ़े सभी परेशान रहे. जाम में कई स्कूल वाहन भी फंसे रहे. जामा थाने में मृतक के पिता करू हेंब्रम के बयान पर कांड संख्या 48 / 2018 में मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement