सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई है बैंक डकैती की पूरी वारदात : पेज 12
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात दुमका : मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में बैंक डकैती का पूरा घटनाक्रम ही कैद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी किशोर कौशल, डीएसपी अशोक कुमार सिंह व श्रीराम समद, दुमका के पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, जरमुंडी के पुलिस […]
दुमका : मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में बैंक डकैती का पूरा घटनाक्रम ही कैद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसपी किशोर कौशल, डीएसपी अशोक कुमार सिंह व श्रीराम समद, दुमका के पुलिस इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, जरमुंडी के पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी तथा जामा के थाना प्रभारी संजय मालवीय दल-बल के साथ पहुंचे. पूरे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बताया जा रहा है कि पांच अपराधकर्मी जिस दो बाइक से आये थे, वे भी बैंक के बगल स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में भी कैंद हुए हैं.
पेट्रोल पंप कर्मी राजकुमार की दिलेरी आयी काम
मिली जानकारी के मुताबिक, वनांचल ग्रामीण बैंक के दाये-बायें दोनों ओर पेट्रोल पंप हैं. एक पेट्रोल पंप का कर्मी राजकुमार पंप के पैसे को जमा करने ब्रांच में घुस रहा था. ब्रांच के अंदर दो कदम रखते ही एक हथियारबंद अपराधी और बैंक के तमाम कर्मियों के नीचे फर्श में बैठे तथा हाथ उठाये देख उसने स्थिति को भांप लिया. इस क्रम में एक अपराधी ने उसे पकड़ने तथा उसके हाथ के पैसे को छीनने की भी कोशिश की, पर हट्टा-कठ्टा रहने की वजह से वह उस अपराधी को धक्का देकर ब्रांच के गेट से बाहर निकलने में कामयाब रहा. उसने बाहर आकर शोर भी मचाया. इस कारण डकैत आनन-फानन में बैंक से बाहर निकल गये. हालांकि जबतक लोग कुछ समझ पाते, सभी लूट के 9.70 लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से पलक झपकते भाग खड़े हुए.
पांच सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिये 9.7 लाख, लूट के बाद हुए फरार
दिन के 3.50 बजे बैंक में घुसे
15 मिनट में ही बैंक लूट कर निकल गये
चेस्ट तक नहीं पहुंच सकने के कारण बड़ी राशि लूट से बची
दो बाइक पर सवार होकर आये थे डकैत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement