दुमका : थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद दुमका नगर परिषद क्षेत्र खुले में शौचमुक्त अर्थात ओडीएफ घोषित हो गया है. जल्द ही इसका प्रमाण-पत्र भी दुमका नगर परिषद को मिलने की उम्मीद है. सिटी मैनेजर मेघनाथ चौधरी ने बताया कि कार्यालय को यह संदेश प्राप्त हुआ है कि 22 फरवरी को थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद दुमका नगर परिषद् को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. श्री चौधरी ने बताया कि दुमका नगर परिषद क्षेत्र क्षेत्र में करीब 11 हजार मकान हैं.
इनमें 1382 घरों में शौचालय का निर्माण कराया गया है. नगर परिषद ने स्वयं अपने स्तर से चार माह पूर्व शहर को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया था. इसके बाद ही दिल्ली से उक्त टीम पहुंची थी. उसने अपने पैरामीटर में नगर परिषद द्वारा कराये गये कार्य का अवलोकन किया. टीम ने नगर क्षेत्र के विद्यालयों, वार्डों, स्लम एरिया, व्यावसायिक व आवासीय इलाकों के अलावा पब्लिक व सामुदायिक शौचालय आदि की पड़ताल की थी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दुमका को ओडीएफ बनाने के लिए कई तरह के अभियान को गति दी गयी थी. घर-घर में डस्टबीन बांटे गये थे. दमकता दुमका-चमकता दुमका अभियान चलाकर पूरे शहर को जन भागीदारी से स्वच्छ बनाने की पहल भी हुई थी. लोगों को इस मुद्दे पर संवेदनशील बनाने का कारगर प्रयास हुआ था.