जामा : जामा थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर दुमका-देवघर मार्ग के पुशाबहियार गांव के पास मंगलवार की अहले सुबह प्लास्टिक की टंकी से भरी कंटेनर एनएल 02 डब्लू/1518 को लूट लिया. जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह की है. कंटेनर के चालक हीरा राय ने बताया कि वह बिहार के फतुहा से कंटेनर लोड करके कोलकाता जा रहा था.
इसी क्रम में पुशाबहियार के पास सफेद रंग की पिकअप वैन पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर कंटेनर को रुकवाया और चालक को गाड़ी से उतार कर मारपीट करने लगे. 3- 4 की संख्या में अपराधियों ने लोहे के रॉड से चालक को मारा और घसीट कर रेलवे लाइन के पास ले जाकर उसके दोनों हाथ को पीछे कर बांध दिया और नशीला पदार्थ खिला कर कंटेनर लेकर फरार हो गये.
चालक ने बताया कि उसके पास रखे 2500 रुपये भी अपराधियों ने लूट लिया. उक्त कंटेनर में 60 पीस प्लास्टिक की टंकी लदी थी. चालक को होश आने पर उसने जामा थाना पहुंच कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.