35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटवार-घटवाल को जल्द मिले अनुसूचित जनजाति का दर्जा

दुमका : घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा ने सोमवार को दुमका के गांधी मैदान में बड़ी जनसभा के रूप में स्वाभिमान महारैली आयोजित कर घटवार-घटवाल को अनुसूचित जनजाति का दर्जा वापस दिलाये जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठायी. महारैली को संबोधित करते हुए महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा सिंह घटवार ने अपनी एकसूत्री मांग को लेकर […]

दुमका : घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा ने सोमवार को दुमका के गांधी मैदान में बड़ी जनसभा के रूप में स्वाभिमान महारैली आयोजित कर घटवार-घटवाल को अनुसूचित जनजाति का दर्जा वापस दिलाये जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठायी. महारैली को संबोधित करते हुए महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष दुर्गा सिंह घटवार ने अपनी एकसूत्री मांग को लेकर जोरदार संघर्ष के लिए तैयार होने का आह्वान किया. कहा कि इस संघर्ष में युवाओं और महिलाओं को भी उतरना होगा.

घटवार-घटवाल को…
उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारें घटवाल-घटवार को अनुसूचित जनजाति का दरजा वापस दिलाने के लिए गंभीर नही रही है. ऐसे में हम सबों को सर पर कफन बांधकर अंतिम लड़ाई लड़नी होगी. मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने भी आर-पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत पर बल दिया. कहा कि अप्रैल महीने तक मांग पूरी नहीं की गयी, तो वृहत स्तर पर पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने आगामी चुनाव में ऐसे तमाम नेताओं-दलों को सबक सीखाने की बात कही, जिन्होंने घटवार-घटवाल समाज की अनदेखी की और छलने का काम किया.
1950 के पूर्व तक घटवार-घटवाल थे एसटी : नेताओं ने कहा कि 1950 के पूर्व घटवार-घटवाल जाति का नाम अनुसूचित जनजाति की सूची में दर्ज था, लेकिन 1950-52 के जातीय जनगणना में घटवार-घटवाल जाति का नाम अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं किया गया और इस भूल को आज तक नहीं सुधारा गया. महारैली के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
पूरे झारखंड से जुटे थे लोग : स्वाभिमान रैली में केवल संताल परगना ही नहीं पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में लोग जुटे थे. शहर के बाहर ही गाड़ियों से उतरकर लोग गांधी मैदान पैदल पहुंच रहे थे. कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह जैसे जगहों से काफी वाहन तो अहले सुबह ही दुमका पहुंच गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें