वार्ड की नहीं होती नियमित सफाई
Advertisement
सुंदरनगर में छह दशक बाद भी बिजली नहीं
वार्ड की नहीं होती नियमित सफाई नहीं हो पाया वार्ड का विकास, रहते हैं शहर में पर गांव से बदतर है स्थिति पाइप बिछी हुई है पर कब घर तक पानी पहुचेगा बतानेवाला कोई नहीं बासुकिनाथ : चुने अपने शहर की सरकार अभियान के तहत प्रभात खबर की टीम ने वार्ड नौ की पड़ताल की. […]
नहीं हो पाया वार्ड का विकास, रहते हैं शहर में पर गांव से बदतर है स्थिति
पाइप बिछी हुई है पर कब घर तक पानी पहुचेगा बतानेवाला कोई नहीं
बासुकिनाथ : चुने अपने शहर की सरकार अभियान के तहत प्रभात खबर की टीम ने वार्ड नौ की पड़ताल की. इस दौरान वार्ड के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत के गठन के 10 वर्ष व आजादी के छह दशक बाद भी सुंदरनगर गांव के लोगों ने बिजली नहीं देखी है. वार्ड का समुचित विकास नहीं हो पाया है. गांव में पीसीसी सड़क के दोनों ओर नाले की जरूरत है. वरसात के मौसम में आने जाने में भी दिक्कत होती है. सफाई कर्मी नहीं पहुंचते हैं. नाला की गंदगी से संक्रमण का खतरा बना रहता है. गांव में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया. मेडिकेटेड मच्छरदानी भी पर्याप्त मात्रा में मिल नहीं पायी है. मुहल्ले की स्थिति गांव से भी बदतर है.
नगर पंचायत में शामिल होकर लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय का लाभ सही तरीके से नहीं मिला है. पाइप लाइन बिछी है. कब पानी घरों तक पहुंच पायेगा. यह बतानेवाला कोई नहीं है. तो फिर 2022 तक नया भारत बनाने का सपना कैसे साकार हो पायेगा. यह बड़ा सवाल बना हुआ है. लोगों ने बताया कि इस बार चुनाव में किसी को वोट नहीं करेंगे. विकास नहीं तो वोट भी नहीं. लोगों ने बताया कि नप जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इस वार्ड का विकास नहीं हुआ. नये परिसीमन के तहत वार्ड संख्या-11 बनाया गया है. पहले वार्ड संख्या-09 था. वर्तमान में वार्ड में मतदाता की संख्या 1095 है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगुमा उतरी व दक्षिणी भाग को बूथ बनाया गया है.
कई बार दिया प्रस्ताव
वार्ड में विकास के कई कार्य कराये गये हैं, नप बोर्ड की बैठक में वार्ड के सुंदर नगर में बिजली व पेयजलापूर्ति का लाभ मिले इसके लिए कई बार कहा गांव के विकास का प्रस्ताव हर बैठक में दिया. पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव का विकास नहीं हुआ जो दुर्भाग्यपूर्ण है. यमुना सिंह, वार्ड पार्षद
वार्डवासियों ने कहा
सुंदरनगर में अब तक बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है. वार्ड के लोगों को जनप्रतिनिधि से विकास की जो अपेक्षा थी वह पूरा नहीं हुआ, नाला तो नहीं बना. सप्लाइ जल भी नहीं मिल रहा है.
दीपक कुंवर
पांच वर्ष पूर्व बिजली का पोल लगाया गया. बिजली का तार नहीं लगाया गया है. मुख्य सड़क के दोनों और नाले की जरूरत है. घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है. जनप्रतिनिधि उदासीन हैं.
छोटका कुंवर
वार्ड में पेयजल की घोर किल्लत है. लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है. गर्मी के मौसम में लोगों को दूसरे गांव से पानी लाना पड़ता है. सफाई कर्मी आते नहीं है.
वीरेंद्र कुमार
वार्ड में विकास व कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों में रोष
वोट बहिष्कार का निर्णय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement