बासुकिनाथ : बासुकिनाथ सिंडिकेट सह सुरक्षा समिति के द्वारा सोमवार को बासुकिनाथ पानी टंकी के समीप नपं के प्रथम अध्यक्ष बमबम पंडा की 48वीं जयंती पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद , सासंद प्रतिनिधि अभयकांत प्रसाद, रविकांत मिश्रा एवं भाजपा नेत्री पूनम देवी ने पानी टंकी के समीप उनके मूर्ति का अनावरण किया. सभी ने बारी बारी से उनके मूर्ति पर मल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
विधायक ने कहा कि पद से बड़ा कद होता है. कुछ लोग अपने लिए जीते हैं जबकि कुछ लोग दूसरों के लिए जीते हैं. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी रूचि थी. वे सभी के बहुत प्रिय थे, उन्होंने कहा कि सभी के सुख दु:ख में वे हमेशा उपस्थित रहते थे. समारोह का संचालन सुभाष राव ने किया. मौके पर महेश साह, प्रभाकर यादव, अरुण प्रकाश, जगन्नाथ पंजियारा, तारणी खिरहर, रजनीकांत यादव, कुंदन पत्रलेख, कैलाश साह, अनूप मंडल, बंटी राव, छोटू साह, सेतु भगत, सोमू, राजकुमार साह, तेजनारायण पत्रलेख, विश्वम्भर राव, अमरनाथ पंडा, गोपाल साह सहित सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.