30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूल्स रूम के 17 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

जापान की कोयो कंपनी में हुए चयनित प्रबंधक ने टूल्स रूम का विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाया बासुकिनाथ : संताल परगना का एकमात्र तकनीकी प्रशिक्षण देने वाला झारखंड सरकार के उद्योग विभाग का गर्वनमेंट टूल्स एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरमुंडी में शुक्रवार को जापानी कंपनी कोयो बियरिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन किया गया. […]

जापान की कोयो कंपनी में हुए चयनित

प्रबंधक ने टूल्स रूम का विद्यार्थियों के उत्साह को बढ़ाया
बासुकिनाथ : संताल परगना का एकमात्र तकनीकी प्रशिक्षण देने वाला झारखंड सरकार के उद्योग विभाग का गर्वनमेंट टूल्स एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरमुंडी में शुक्रवार को जापानी कंपनी कोयो बियरिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट कैंपस का आयोजन किया गया. कंपनी के प्रबंधक नवीन कुमार ने छात्र-छात्राओं की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली . जिसमें 17 छात्रों का चयन किया गया. टूल्स रूम के प्राचार्य अनूप कुमार ने कंपनी केे प्रबंधक ने टूल्स रूम में विद्यार्थियों को मिलने वाले तकनीकी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कंपनी के प्रबंधक ने टूल्स रूम के लैब, सीएनसी मशीन, वर्कशॉप आदि का अवलोकन किया.
तकनीकी प्रशिक्षण के बारे में छात्र छात्राओं से भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में टूल्स रूम के साथ समन्वय बनाकर रखा जायेगा जिससे छात्र छात्राओं को उसकी योग्यता के अनुसार कंपनी में प्लेसमेंट दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के वर्कशॉप में काम सीखने की ललक एवं उसकी जानकारी पर उन्होंने प्रशंसा की. संस्थान के प्राचार्य अनूप कुमार ने सभी चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि निकट भविष्य में और भी प्रसिद्ध कंपनी के अधिकारी प्लेसमेंट के लिए यहां पहुंचेगी. मौके पर टूल्स रूम के आलोक रंजन, बिहारी लाल, अतुल सौरव, धीरेंद्र कुमार, रामजनुल हक, उज्जवल कुमार, धर्मवीर कुमार, अजीत कुमार, विकेश कुमार, विवेक प्रकाश, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें