अपराध. चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी के घर को बनाया निशाना
Advertisement
नकदी व जेवरात समेत 10 लाख का सामान उड़ाया
अपराध. चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी के घर को बनाया निशाना परिवार इलाज कराने के लिए दुमका गया था पड़ोसी ने दी चोरी की सूचना खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस तलाश रही सुराग अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में मंगलवार रात को वनांचल ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त […]
परिवार इलाज कराने के लिए दुमका गया था
पड़ोसी ने दी चोरी की सूचना
खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस तलाश रही सुराग
अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में मंगलवार रात को वनांचल ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त शखा प्रबंधक देवाशीष सरकार के घर में भीषण चोरी हो गयी है. मुख्य गेट का ताला खोल कर चोरों ने 10 लाख रुपये के संपत्ति की चोरी कर ली. देवाशीष सरकार के मुताबिक वे अपने इलाज के लिए परिवार के सभी सदस्य के साथ दुमका गये थे. रात होने की वजह से दुमका में ही रुक गये थे.
सुबह पड़ोसी के द्वारा सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुख्य गेट के ताला गायब था व नीचे के कमरे के कुंडी उखड़ी हुई थी. घर में रखे बहुमूल्य सामान व नकदी गायब थे. श्री सरकार ने बताया कि उनके साथ रहने वाली बहन साथी सरकार, आलो सरकार, भगिनी अरुणा ठाकुर सहित परिवार के सभी सदस्यों के सोने के करीब 25 तोला जेवरात, चांदी के जेवरात एवं 65 हजार रुपये नकद समेत 10 लाख संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. देवाशीष सरकार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन थाना में दिया है. चोरों के पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement