21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना अनुमति के चला रहे थे पॉल्ट्री दुकान, लगा दंड

दुमका : दुमका शहर के न्यू बांधपाड़ा-पोस्टमार्टम हाउस के समीप पॉल्ट्री फार्म के साथ-साथ बूचड़खाना चलाने वाले एक शख्स से नगर परिषद ने 2000 रुपये का जुर्माना वसूला है. उनके द्वारा बिना अनुमति के पॉर्ल्टी फार्म चलाया जा रहा था. इतना ही नहीं आबादी वाले इलाके में मुर्गे भी काटे जा रहे थे तथा खून […]

दुमका : दुमका शहर के न्यू बांधपाड़ा-पोस्टमार्टम हाउस के समीप पॉल्ट्री फार्म के साथ-साथ बूचड़खाना चलाने वाले एक शख्स से नगर परिषद ने 2000 रुपये का जुर्माना वसूला है. उनके द्वारा बिना अनुमति के पॉर्ल्टी फार्म चलाया जा रहा था.

इतना ही नहीं आबादी वाले इलाके में मुर्गे भी काटे जा रहे थे तथा खून भी नाली में गिरा कर प्रदूषण फैलाया जा रहा था. इस शिकायत पर कार्रवाई करने गये वरीय पदाधिकारी विशाल सागर ने दंड वसूलने का आदेश दिया. वहीं आयुर्वेदिक औषधालय के पास सड़क के किनारे ईंट के ढेर लगवाने वाले राकेश एवं आशीष कुमार सिंह से भी क्रमश: तीन एवं दो हजार जुर्माना वसूले गये. एक अन्य घरवाले को भी अपने घर के बाहर लंबे समय से गिट्टी जमा करके रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी और हटवा लेने को कहा गया.
नाली जाम रहने की की थी शिकायत
मुहल्लेवालों का कहना है कि उनलोगों ने नाली जाम रहने की शिकायत की थी. पर उस समस्या का समाधान नगर परिषद द्वारा नहीं कराया गया. लोगों ने पहली गलती पर रसीद में छपे 100 रुपये तथा दूसरी गलती पर 200 से 5000 रुपये तक के जुर्माना वसूले जाने के प्रावधानों का उल्लेख रहने तथा इसके विपरीत दंड वसूलने पर भी आपत्ति जतायी.
नप के 60 मजदूर के अलावा, 40 की और लेंगे सेवा
दुमका नगर परिषद के इन वार्ड क्रमश: 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 21 एवं 22 में सफाई का काम नगर परिषद खुद ही करायेगी. इसके लिए परिषद अपने साठ सफाईकर्मियों की सेवा लेगी. बाजार के 40 मजदूर की भी इसमें सेवा लेकर 100 मजदूरों से सफाई कार्य स्थिति सामान्य होने तक कराया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि मेसर्स शिवलाल इंफ्राटेक के भुगतान पर अभी रोक लगी है. एजेंसी की सेवी 15 अक्तूबर से ली जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें