17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनी के उत्पादन से समृद्ध बनेंगे किसान

आह्वान. मीठी क्रांति से संताल नहीं रहेगा अछूता, मधुमक्खी पालन को मिलेगा बढ़ावा 350 किसानों को प्रथम चरण में दिया जा रहा प्रशिक्षण 22 हजार में 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे पांच बॉक्स एक बॉक्स में 50 किलो तक होगा आर्गेनिक मधु का उत्पादन दुमका : संताल परगना के दुमका व पाकुड़ […]

आह्वान. मीठी क्रांति से संताल नहीं रहेगा अछूता, मधुमक्खी पालन को मिलेगा बढ़ावा

350 किसानों को प्रथम चरण में दिया जा रहा प्रशिक्षण
22 हजार में 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे पांच बॉक्स
एक बॉक्स में 50 किलो तक होगा आर्गेनिक मधु का उत्पादन
दुमका : संताल परगना के दुमका व पाकुड़ जिले में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देगा. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि मीठी क्रांति के लिए झारखंड में विशेष कार्ययोजना बनायी गयी है. प्रारंभिक चरण में 350 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है. उन सभी को मधुमक्खी पालन के लिए पांच-पांच बक्से व कीट भी उपलब्ध कराये गये हैं. 22 हजार रुपये के इन बक्सों को 90 प्रतिशत अनुदान पर महज 2200 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. महीने भर बाद इनसे उत्पादन शुरू हो जायेगा. इस उत्पाद की खरीद भी एजेंसी ही करेगी.
इसे आर्गेनिक हनीके अमृता ब्रांड के नाम से बाजार में लांच किया जायेगा. श्री सेठ ने बताया कि एक बक्से में लगभग 45 से 50 किलो मधु का उत्पादन होगा. यानी पांच बक्से से 225 से 250 किलो तक मधु उत्पादित होंगे. प्रयास सफल रहा तो पांच-पांच बक्से उन्हें और उपलब्ध कराये जायेंगे. श्री सेठ के मुताबिक आर्गेनिक हनी के उत्पादन से राज्य में किसासों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जायेगा. रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और इसका निर्यात भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रांची में मधु प्रस्संकरण केंद्र भी स्थापित होगा. इसकी भी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है.
पाकदहा नहीं पहुंच सके चेयरमैन : शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा प्रखंड के पाकदहा में पत्थर हस्त शिल्प के कारीगर व सहायक उद्योग निदेशक संताल परगना दुमका सुधीर कुमार सिंह टीम के साथ पाकदहा में इंतजार करते रहे. पर पाकदहा में खादी ग्रामोद्योग के चैयरमेन संजय सेठ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद नहीं पहुचे. सहायक उद्योग निदेशक श्री सिंह ने पत्थर हस्त शिल्प कारीगरों को अपनी कलाकृति के साथ आज ही दुमका में खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ से मिलने का निर्देश देकर वापस लौट गये. …तो महीने भर में खोल देंगे खादी का रिटेल आउटलेट
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि दुमका और देवघर में रिटेल आउटलेट खोला जायेगा. ताकि खादी के अच्छे उत्पाद दुमकावासी खरीद सकें. इसके लिए उन्हें बाहर न जाना पड़े. उन्होंने बताया कि जगह मिल गयी तो महीने भर में ही आउटलेट खोल दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि देवघर में जगह उपलब्ध कराने की बात जिला प्रशासन ने की है, वहां तुरत पहल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें