36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट सर्किट से बासुकिनाथ में खुलेगा उन्नति का द्वार

बासुकिनाथ : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत भवन के सामने जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक बादल पत्रलेख, विशिष्ट अतिथि डीसी मुकेश कुमार, डीडीसी शशि रंजन, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, सांसद प्रतिनिधि सह जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विजय […]

बासुकिनाथ : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जरमुंडी प्रखंड के बनवारा पंचायत भवन के सामने जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक बादल पत्रलेख, विशिष्ट अतिथि डीसी मुकेश कुमार, डीडीसी शशि रंजन, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, सांसद प्रतिनिधि सह जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. विधायक बादल ने लोगों की समस्याओं को सुन त्वरित निष्पादन का दिया आश्वासन. उन्होंने लोगों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनने की आवश्यकता पर जोर दिया.

कहा कि मिल कर ही पंचायत का विकास संभव है. बादल ने कहा कि टूरिस्ट सर्किट से जरमुंडी में उन्नति का द्वार खुल जायेगा. पांडवेश्वरनाथ, नीमा नाथ, वरदानीनाथ, सूर्यनाथ, योगेश्वरनाथ मंदिर एवं बासुकिनाथ मंदिर को टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित करने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वच्छ भारत अभियान, ग्राहक सेवा केंद्र आदि का अलग-अलग शिविर लगाया गया था.

लोगों के सुविधार्थ बीडीओ राजेश डुंगडुंग एवं अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी अन्य कर्मियों के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ देने के प्रति सजग रहे. कार्यक्रम का संचालन बीपीओ संजीव कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिप सदस्य जयप्रकाश मंडल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें