न्याय की गुहार 4 डीआइजी से मिले पीयूष के परिजन, कहा : पुलिस नहीं कर रही कोई ठोस कार्रवाई
Advertisement
डीआइजी से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
न्याय की गुहार 4 डीआइजी से मिले पीयूष के परिजन, कहा : पुलिस नहीं कर रही कोई ठोस कार्रवाई 23 को जामुड़िया पश्चिम बंगाल में अजय नदी से बरामद हुआ था शव परिजनों का आरोप, पुलिस ने हत्यारे को न पकड़ा और न ही इलाके में बनाया दबाव दुमका : जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड […]
23 को जामुड़िया पश्चिम बंगाल में अजय नदी से बरामद हुआ था शव
परिजनों का आरोप, पुलिस ने हत्यारे को न पकड़ा और न ही इलाके में बनाया दबाव
दुमका : जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड के कास्ता पंचायत के कालीपहाड़ी पीयूष कुमार मंडल की नृशंस हत्या के नौ दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दुमका पहुंचे परिजनों ने पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा से मुलाकात की व न्याय की गुहार लगायी. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल के साथ पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि एक षड्यंत्र के तहत पीयूष की हत्या की गयी है. उसके पहले भी वहां पांच लोगों की हत्या हुई है. पिता अमृत मंडल ने आशंका जाहिर की है
कि कोयला माफियाओं ने उनके बेटे की नृशंस हत्या करायी. पत्नी ने बताया कि उनका चार साल का बेटा है. पति की हत्या कर जिन लोगों ने उसका सुहाग उजाड़ा, बेटे के सिर से पिता का साया छीन लिया, वैसे हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए तथा फांसी की सजा दिलायी जानी चाहिए. पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि पीयूष की हत्या कर लाश को गायब करने के नीयत से ही पश्चिम बंगाल की सीमा पर अजय नदी के पास फेंका गया था. क्षेत्र कोयलांचल का है.
जहां अवैध कोयले की निकासी होती है. मृतक पीयूष चौकीदार था, जिसकी नौकरी हाई कोर्ट से चली गयी थी. वहां के पुलिस-प्रशासन कोयला माफियाओं से मिले हुए हैं, इसलिए हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. आठ-नौ दिन हो गया. कार्रवाई न होना दु:खद है. कल तो उसी इलाके में मां-बेटे की हत्या हुई है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करने की मांग हमने डीआइजी से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement