35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसलिया को हराकर रामगढ़ दूसरे राउंड में पहुंचा

दुमका : तीन दिवसीय जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को पुलिस लाइन में हुआ. पहले दिन का मैच गोपीकांदर व दुमका तथा रामगढ़ व मसलिया के बीच खेला गया. खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त डॉ शशि रंजन ने खिलाड़ियों से परिजय प्राप्त कर किया. गोपीकांदर […]

दुमका : तीन दिवसीय जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को पुलिस लाइन में हुआ. पहले दिन का मैच गोपीकांदर व दुमका तथा रामगढ़ व मसलिया के बीच खेला गया.
खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त डॉ शशि रंजन ने खिलाड़ियों से परिजय प्राप्त कर किया. गोपीकांदर व दुमका के बीच खेले गये मैच में निर्धारित 60 मिनट में दोनों ही टीम गोल नहीं कर सकी. ट्रायब्रेकर में 5-4 से गोपीकांदर ने दुमका को पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. वहीं दूसरा मैच मसलिया व रामगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें रामगढ़ की टीम की ओर से बुधन हेंब्रम ने 15वें मिनट तथा 22वें मिनट में गोल कर पहले ऑफ में ही 2 गोल से बढ़त बना ली. वहीं दूसरे ऑफ में रामगढ़ के ही फिलीप टुटू ने 44वें मिनट में एक गोल कर जीत रामगढ़ प्रखंड की टीम झोली में डाल दी. निर्धारित समय पर मसलिया की टीम एक भी गोल नही कर सकी तथा रामगढ़ की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया. पहले दिन के खेल में निर्णायक की भूमिका वर्णवास मुर्मू, सुनील तुरी, निर्मल सोरेन, फ्रांसिस टुडू, ईश्वर हेंब्रम ने निभाई.
मौके पर एनडीसी डॉ सुधेश कुमार सिंह, बीडीओ दिलीप कुमार महतो, जिला खेलकुद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, आयोजन समिति अनिल कुमार मरांडी, अजित कुमार मरांडी, प्यारेलाल बेसरा, राजेंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें