बाइक सवार ने खड़ी ट्रक मे ंमारी ठोकर
Advertisement
एक की मौत, चार घायल दुर्घटना. काठीकुंड व मसलिया में दो अलग-अलग हादसे
बाइक सवार ने खड़ी ट्रक मे ंमारी ठोकर दुमका : जिले में बुधवार को अलग-अलग हादसे में एक की मौत तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र की है. जिसमें एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही दो लोग घायल हो गये. जानकारी के […]
दुमका : जिले में बुधवार को अलग-अलग हादसे में एक की मौत तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र की है. जिसमें एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वही दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रिंचि अस्पताल के पास मंगलवार शाम बाइक सवार ने खड़ी ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी, इसमें पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा निवासी राजकुमार पंडित, साहिबगंज जिला निवासी अमर पंडित तथा गणपति पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये.
इस दौरान इलाज के क्रम में राजकुमार पंडित की मौत हो गयी. वहीं बुधवार शाम शहर के हवाई अड्डा के पास दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के सिदपहाड़ी गांव के रहने वाले विक्रम हेंब्रम तथा प्रदीप हांसदा बाइक से हवाइअड्डा की ओर से अपने हॉस्टल आ रहे थे. बाइक विक्रम हेंब्रम चला रहा था. इस दौरान बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया है. विक्रम के सिर और पैर पर गंभीर चोट लगी है. प्रदीप हांसदा के दोनों हाथ व चेहरे पर चोट लगी है. प्रदीप ने बताया कि वे लोग हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement