दलाही : आदर्श ग्राम पंचायत रांगा गांव के बिशु मोहली मजदूरी करने के लिए कश्मीर जा रहा था. पर आधे रास्ते में ही उसे अपनी हाथ गंवानी पड़ी. बिशु ने बताया कि रोजी रोटी की तलाश में 11 अक्तूबर को भेलाडीह गांव के मैट रूसिलाल के साथ कश्मीर के लिए निकला था. इस दौरान 13 अक्तूबर को चंडीगढ़ स्टेशन में पानी लेने के लिए उतर रहा था
तथा अचानक पैर फिसल गयी. जिससे ट्रेन की चपेट में आ गया और आने दाहिना हाथ कट गया. उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनको मेठ द्वारा घर पहुंचाया गया. अब बिशु इलाज कराने के लिए सक्षम नहीं है. घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति होने के कारण अब घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है. अब वह इलाज के लिए सरकार से सहायता की मांग कर रहे है. बिशु का कहना है कि अगर गांव में ही रोजगार मिलता तो शायद हाथ गंवानी नहीं पड़ती.