सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के कर्णपूरा गांव में दो0 अक्तूबर को मारपीट के दौरान घायल हुए बुधन बेसरा की आखिर मौत हो गयी. रांची में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शव को लेकर मृतक के परिजन सीधे सरैयाहाट थाना पहुंचे. उसके पुत्र मनोज बेसरा ने थाना में न्याय की गुहार लगायी.
Advertisement
हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
सरैयाहाट : सरैयाहाट प्रखंड के कर्णपूरा गांव में दो0 अक्तूबर को मारपीट के दौरान घायल हुए बुधन बेसरा की आखिर मौत हो गयी. रांची में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. शव को लेकर मृतक के परिजन सीधे सरैयाहाट थाना पहुंचे. उसके पुत्र मनोज बेसरा ने थाना में न्याय की गुहार लगायी. वह लगातार […]
वह लगातार सवाल कर रहा था कि उसके पिता ने ऐसा क्या किया था कि आरोपियों ने पीट-पीट कर मार डाला. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाते बुझाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस कांड में शामिल आरोपित कनकट्टा गांव के कुंदन यादव, विष्णु यादव और जोकेला के नन्हू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीन अक्तूबर को इस घटना के मामले में मृतक के पुत्र मनोज बेसरा के बयान पर सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी,
जिसमें जोकेला के सिकंदर यादव व कनकट्टा गांव के मुकेश यादव व नागेंद्र यादव सहित करीब एक दर्जन से अधिक नामजद लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. चम्पागढ़ हाट में दुर्गा पूजा मेला व औराबारी में पंचरस देखने के लिए वादी के कुछ संबंधी बोलेरो लेकर उसके घर पहुंचे थे. घर के ठीक बाहर ड्राइवर गाड़ी लगा कर मोबाइल पर कुछ देख रहा था कि ड्राइवर ने हो हल्ला करते हुए कहा कि उसका मोबाइल छीना जा रहा है. यह सुन घर वाले निकले तो देखा कि कनकट्टा गांव के सिकंदर यादव, जोकेला गांव के मुकेश यादव व नागेंद्र यादव ड्राइवर से मोबाइल व चार्जर छीन कर भाग रहा था. घरवालों ने उनका पीछा करते हुए मुकेश यादव को धर दबोचा. वह धक्का मुक्की करते हुए मोबाइल न लेने की बात कह कर हाथ छुड़ा कर भाग गया. उसके आधे घंटे बाद एक दर्जन से अधिक लोग उसके घर नाजायज मजमा बनाकर पहुंचे तथा लाठी डंडे से मारपीट करने लगा. जिसमें बुधन बेसरा को माथे पर गंभीर चोटे लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सरैयाहाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. देवघर से रांची रेफर किया गया. मजदूरी कर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करने वाले कहां तक इलाज करा पाते आखिर रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बुधन की मौत से कर्णपूरा गांव का संताली टोला मातम में डूबा हुआ है. किसी के घर चूल्हा नहीं जला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement