35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा नाले का पानी, लोग परेशान

शहर के वार्ड नंबर तीन का हाल नारकीय, नियमित नहीं होती है साफ-सफाई दुमका : शहर के वार्ड नंबर तीन में इन दिनों नालियों की स्थिति काफी दयनीय है. रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में कुमारपाड़ा चौक पर नाली का सारा पानी सड़क पर बह रहा है. गंदे पानी के बहने से लोगों को आने-जाने […]

शहर के वार्ड नंबर तीन का हाल नारकीय, नियमित नहीं होती है साफ-सफाई

दुमका : शहर के वार्ड नंबर तीन में इन दिनों नालियों की स्थिति काफी दयनीय है. रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में कुमारपाड़ा चौक पर नाली का सारा पानी सड़क पर बह रहा है. गंदे पानी के बहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले के फारूक अहमद, मो राजा, मो लुकमान एवं रंजीत साह ने कहा कि पार्षद की अनदेखी से वार्ड का हाल बेहाल है. वार्ड में नियमित साफ-सफाई नहीं होने की वजह से नालियों में कचरा जामा हो गया है.
इस वजह से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. यहां रहने वाले और आसपास से गुजरने वालों को सड़क किनारे फैली गंदगी से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने ने कहा कि नाली की सफाई होना अति आवश्यक है. मामले में वार्ड पार्षद किशोरेंद्र दास एवं नगर पालिका के पदाधिकारियों से ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
बोले पार्षद
शिकायत तो मिली थी. सफाई कर्मी को नाली सफाई के लिए लगा दिया गया है. जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा.
– किशोरेंद्र दास, पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें