दुमका : नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित वार्ड नंबर 1 एवं 2 में जाकर लग रही हैं एलइडी लाइट का निरीक्षण किया. वार्ड में जहां-जहां लाइट की जरूरत है वहां पर खड़े होकर पोल में लाइट को लगवायी. वार्ड में कई ऐसी जगह उन्होंने देखी, जहां पर पोल है पर उसमें तार कनेक्शन नहीं होने के कारण पोल पर एलइडी लाइट नहीं लग पायी थी. नप अध्यक्ष ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण पोल में अभी तक तार नहीं जोड़ा गया है.
कई जगहों पर लोग बांस में तार लगा कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. अध्यक्ष ने बताया कि विद्युत विभाग को इन जगहों की सूची भी दी गयी है, बावजूद इन जगहों पर पोल नहीं लगाये गये, जिससे वार्ड के लोगों को बांस से छुटकारा मिल सके. इससे संबंधित वार्ड की जनता काफी आक्रोशित है. इस वार्ड में पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री अमर बाउरी ने भी निरीक्षण कर विद्युत विभाग को निर्देश दिया था कि वे पोल लगवाएं, पर विभाग ने अभी तक अपना कार्य नहीं किया. अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पोल से संबंधित समस्या को जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में साल 2014 में ही उठाया था. मंत्री के आदेश पर भी पोल में तार नहीं लगने के कारण एलइडी लाइट कई जगहों पर नहीं लग पा रही है.