रामगढ़ : नकली डीटीओ व उसके सहयोगी बनकर ट्रक चालकों का भयादोहन करने वाले पांचों आरोपितो रामगढ़ पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रामगढ़ थाने में किये गये प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी रौशन गुड़िया ने बताया कि 12 सितंबर की शाम पुलिस ने एक ट्रक चालक की गुप्त सूचना पर स्काॅर्पियो में सवार नकली डीटीओ व उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. दो सप्ताह से इस गिरोह द्वारा ट्रक चालकों से 500 से 1000 रुपये तक की वसूली की सूचना मिल रही थी.
इसी क्रम में एक ट्रक चालक से गश्ती दल को सूचना मिली कि गोड्डा दुमका मार्ग के कोआम के पास जेएच 18 ई-8577 मे कुछ संदिग्ध लोग डीटीओ के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं. पुलिस गश्ती दल ने इसकी सूचना रामगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार को दी. थाना प्रभारी ने गश्ती दल से मिली सूचना का सत्यापन करने भेजा तो एसआइ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में उन सभी से सख्ती से पूछताछ की गयी. पता चला कि वे लोग डीटीओ व उसके सहयोगी बनकर फरजी तरीके से वसूली कर प्रशासन की छवि को खराब कर रहे थे.
थाना प्रभारी द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद सभी ने अपराध कबूल कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों मे नकली डीटीओ बना राजकुमार भगत उर्फ लड्डू भगत पथरगामा गोड्डा के जबकि उसका सहयोगी बने चारों साहेबगंज के रहने वाले हैं. संजय यादव साहेबगंज के तालझारी का, पंकज कुमार सिंह छबीबपुर का, अजय कुमार यादव मुफस्सिल का व गणेश यादव सुपर बाजार का रहने वाला है. डीएसपी ने बताया कि जब्त स्काॅर्पियो संजय यादव की है, जो 2015 मे साहेबगंज डीटीओ के साथ मारपीट मामले में आरोपित है. उनके पास से पांच मोबाइल एक चार सेल का टाॅर्च और 39 हजार 400 रुपये नगद तथा उक्त स्काॅर्पियो जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गश्ती दल को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार मौजूद थे. सभी पर कांड संख्या 78 में भादवि की धारा 170, 419, 420 एवं 385 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.