दुमका : ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के बैनर तले उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में 14 एवं 15 अक्तूबर को थर्ड नेशनल इंडिजीनस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. शुक्रवार को दुमका परिसदन में एसोसिएशन के अध्यक्ष सह झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सलाहकार रमेश हांसदा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस […]
दुमका : ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के बैनर तले उपराजधानी दुमका के इंडोर स्टेडियम में 14 एवं 15 अक्तूबर को थर्ड नेशनल इंडिजीनस फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. शुक्रवार को दुमका परिसदन में एसोसिएशन के अध्यक्ष सह झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सलाहकार रमेश हांसदा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल की तैयारी शुरु कर दी गयी है. आयोजन समिति की मुख्य संरक्षक समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी तथा संरक्षक के तौर पर हेमलाल मुर्मू, पाकुड़ के जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू एवं समाजसेवी स्टेफी तेरेसा मुर्मू को शामिल किया गया है. आयोजन समिति के सलाहकार के रूप में जोनाथन सोरेन, सुरेश मुर्मू, जतीन टुडू, निवास मंडल एवं गौरकांत झा शामिल किये गये है. मुख्य संयोजक रमेश हांसदा होंगे, जबकि उनके साथ परितोष सोरेन, अगस्टीन हांसदा, पंकज मुर्मू, बैनहूर मरांडी, राकेश कुमार हेंब्रम, दानियल किस्कू, मनोज सोरेन इसके सदस्य होंगे. मीडिया प्रभारी विमल मरांडी और मनोज हांसदा बनाये गये हैं.
स्वागत समिति में कालेश्वर मुर्मू, राजीव मुर्मू, वीरेंद्र मरांडी, सुलेमान हांसदा, प्रेमलाल मुर्मू, आमोश सोरेन, गौतम कुमार एवं रजनी मुर्मू को रखा गया है जबकि तकनीकी निदेशक दशरथ हांसदा एवं कोषाध्यक्ष भुआ हांसदा होंगे.
10 से कलाकारों का ऑडिशन : रमेश हांसदा ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसके जरिये उभरते कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें सामने लाने की कोशिश की जायेगी. दुमका को आयोजन स्थल के रुप में इसलिए चुना गया है कि यहां पूर्णिया, भागलपुर से लेकर बंगलादेश, नेपाल और असम तक के लोग आसानी से पहुंच पायेंगे. स्थानीय कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 10 सितंबर को जोहार में कलाकारों के चयन प्रतियोगिता का आयोजन जायेगा.
श्री हांसदा ने बताया कि शार्ट फिल्म निर्माण करने वालों को अपनी हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टीवल में संताली के अलावा खोरठा, नागपुरी, हो, कुडूख, खासी, बोड़ो आदि भाषा की फिल्में शामिल की जायेंगी.